11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे पूछताछ आज भी पड़ताल

जमशेदपुर: टाटा स्टील कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले में जांच करने पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को उनकी मौत से जुड़े हर सवाल का जवाब खोजने की कोशिश की. करीब 12 घंटे के इन्वेस्टिगेशन के दौरान हर पहलुओं को बारीकी से समझने की कोशिश की गयी. […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले में जांच करने पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को उनकी मौत से जुड़े हर सवाल का जवाब खोजने की कोशिश की. करीब 12 घंटे के इन्वेस्टिगेशन के दौरान हर पहलुओं को बारीकी से समझने की कोशिश की गयी. उनके मातहत अधिकारियों और किससे उनके गहरे रिश्ते थे, उनसे भी पूछताछ करने का प्रयास किया. इस दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले कारपोरेट कम्यूनिकेशन रहा. किसी को भी अंदर जाने और बाहर आने नहीं दिया गया. क्राइम ब्रांच की टीम मंगलवार को भी अपनी जांच जारी रखेगी. यह टीम बिष्टुपुर के होटल बुलेवर्ड में ठहरी हुई है.

हर इंतजाम कारपोरेट में ही
कारपोरेट कम्यूनिकेशन के सारे पदाधिकारियों से एकएक कर पूछताछ की गयी. इस दौरान किसी को खाने के लिए भी बाहर निकलने नहीं दिया गया. खाना भी बाहर से ही मंगाया गया. इस दौरान कारपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा के अलावा उनके मातहत अधिकारियों से गहन पूछताछ की गयी. महिला से लेकर पुरुषों से भी पूछताछ की गयी.

एक कमरे में रखा गया था
कारपोरेट कम्यूनिकेशन में जैसे ही मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी पहुंचे, वैसे ही सबको एक हॉल में रखा गया. इसके बाद उनसे बारीबारी से बयान कलमबंद किया गया. करीब एक दर्जन लोगों के बयान लिये गये. मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें