झारखंड युवा महोत्सव के लिए लोगो तैयार कर रहे छात्र
लाइफ रिपोर्टर @जमशेदपुरकला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से 14-16 फरवरी तक झारखंड युवा महोत्सव का आयोजन होगा. इसे लेकर कोल्हान यूनिवर्सिटी के निर्देश पर कॉलेजों में तैयारी शुरू की गयी हैं. महोत्सव के लिए यहां के कॉलेजों में छात्र-छात्राएं लोगो, मैसकॉट और थीम तैयार कर रहे हैं. शुक्रवार को ग्रेजुएट कॉलेज […]
लाइफ रिपोर्टर @जमशेदपुरकला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से 14-16 फरवरी तक झारखंड युवा महोत्सव का आयोजन होगा. इसे लेकर कोल्हान यूनिवर्सिटी के निर्देश पर कॉलेजों में तैयारी शुरू की गयी हैं. महोत्सव के लिए यहां के कॉलेजों में छात्र-छात्राएं लोगो, मैसकॉट और थीम तैयार कर रहे हैं. शुक्रवार को ग्रेजुएट कॉलेज में छात्राओं को लोगो, मैसकट आदि तैयार करने को कहा गया. प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने बताया कि कॉलेज में प्रदर्शनी का आयोजन कर छात्राओं द्वारा तैयार लोगो आदि प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को विश्वविद्याल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर समेत बीएड की छात्राओं को भी शामिल किया गया है.13 को जमा करने का निर्देशकॉलेजों में तैयार लोगो, मैसकॉट आदि 13 जनवरी की शाम 04.00 बजे तक विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.