वन विभाग ने जब्त की लकडि़या
प्रतिनिधि ,सोनुवापोड़ाहाट पन प्रमंडल के कुन्दुरूगुटु वन क्षेत्र के क्षेत्रिय पदाधिकारी कुुड़ो बाड़ा ने अवैध जंगल कटाई को लेकर अभियान चलाया़ प्रखंड के लोंजो जंगल से लकडि़यां काट कर ले जा रहे ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों के देख लकड़ी छोड़ भाग खड़े हुए़ रेंजर श्री बाड़ा ने बताया कि अवैध रूप से कटाई किये […]
प्रतिनिधि ,सोनुवापोड़ाहाट पन प्रमंडल के कुन्दुरूगुटु वन क्षेत्र के क्षेत्रिय पदाधिकारी कुुड़ो बाड़ा ने अवैध जंगल कटाई को लेकर अभियान चलाया़ प्रखंड के लोंजो जंगल से लकडि़यां काट कर ले जा रहे ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों के देख लकड़ी छोड़ भाग खड़े हुए़ रेंजर श्री बाड़ा ने बताया कि अवैध रूप से कटाई किये गये साल के 15 बलियां जब्त की गयी है़ जंगल कटाई रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा़ धनसिंह मुण्डारी के निधन पर सोनुवा में शोकसोनुवा .झामुमो के संस्थापक सदस्य रह चुके धनसिंह मुंडारी के बोकरो में हुई निधन री खबर से सोनुवा में भी शोक की लहर है़ स्व मुंडारी मूल रूप से सोनुवा के बोयकेड़ा पंचायत के मुझंनियां गांव शोक सभा का आयोजन किया़ मौके पर हेमचांद महतो, सुज्ञानी कोड़ा, सारंगधर महतो, संजय प्रधान, मनबोध प्रधान, उमेश महतो, राजा मुण्डारी, बिशु गोप, राजेश गागराई, रामदयाल महतो, डाक्टर महतो आदि उपस्थित थे़ पनसुवां में खेलकुद 11 सेसोनुवा.आगामी 11 जनवरी से स्वामी विवेका नन्द की जयंती के अवसर पर पनसुवां स्कूल मैदान में दो दिवसीय खेलकुद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ यह जानकारी समिति के सदस्य से मुखिया अमित अंगरिया ने दी़ उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कई प्रकार के खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा़