भूमि अधिग्रहण बिल में बदलाव का विरोध
-ग्राम सभा की अनुमति बगैर एक ईंच भी जमीन नहीं लेने देंगे : बहादुर किस्कूसंवाददाता, जमशेदपुर यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर भूमि अधिग्रहण बिल में हुए बदलाव का विरोध करेगा. उक्त निर्णय शुक्रवार को बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी स्थित ऊपर मैदान में बहादुर किस्कू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. श्री किस्कू ने कहा कि […]
-ग्राम सभा की अनुमति बगैर एक ईंच भी जमीन नहीं लेने देंगे : बहादुर किस्कूसंवाददाता, जमशेदपुर यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर भूमि अधिग्रहण बिल में हुए बदलाव का विरोध करेगा. उक्त निर्णय शुक्रवार को बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी स्थित ऊपर मैदान में बहादुर किस्कू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. श्री किस्कू ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल का अध्यादेश आदिवासियों एवं मूलवासी के लिए काला अध्यादेश है. यदि ग्राम सभा की अनुमति के बगैर सरकार ने एक इंच जमीन भी लेने की कोशिश की तो इसका विरोध किया जायेगा. बैठक में नरेश सोय, मनीष गोप, संजीत हेंब्रम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.