टिनप्लेट क्षेत्र में किया गया पौधारोपन
पांच मिनट में लगाये गये 300 पौधे(फोटो है दुबे जी-10,11)जमशेदपुर. टिनप्लेट एरिया में जुस्को की ओर से पौधारोपण किया गया. टिनप्लेट कंपनी के सहयोग से पांच मिनट में एक साथ तीन सौ पौधे लगाये गये. इस मौके पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर और टिनप्लेट यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से पौधारोपण […]
पांच मिनट में लगाये गये 300 पौधे(फोटो है दुबे जी-10,11)जमशेदपुर. टिनप्लेट एरिया में जुस्को की ओर से पौधारोपण किया गया. टिनप्लेट कंपनी के सहयोग से पांच मिनट में एक साथ तीन सौ पौधे लगाये गये. इस मौके पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर और टिनप्लेट यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया. इस मौके पर टिनप्लेट के डीजीएम वर्क्स एस वेंकटरमण, टिनप्लेट के चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज हरजीत सिंह, जुस्को के सीनियर जीएम यू मिश्रा, सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाउन मेंटेनेंस जुस्को के इआइसी संजय कुमार, जुस्को के डीजीएम एपी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.