10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लांट हेड एबी लाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने विजेताओं को सम्मानित किया

ह्वील्स 15 के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ह्वील्स 2015 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिये गये. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल और कंपनी के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.प्रतियोगिताओं के विजेतारीवर्स इंजीनियरिंग प्रथम : क्रिएटर्स, लिटिल फ्लावर्स स्कूल […]

ह्वील्स 15 के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ह्वील्स 2015 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिये गये. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल और कंपनी के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.प्रतियोगिताओं के विजेतारीवर्स इंजीनियरिंग प्रथम : क्रिएटर्स, लिटिल फ्लावर्स स्कूल द्वितीय : इंजीनियर्स प्रा लि एलएफएसतृतीय : अल्फा ग्रुप डांसप्रथम : रोहित राज एंड ग्रुप, रोहित डांस एकेडमीद्वितीय : मनदीप एंड ग्रुप, बारीडीह हाइस्कूलतृतीय : वैष्णवी एंड ग्रुप, चिन्मया विद्यालयफिल्म निर्माणविनर : 72 आवर्सरनर : मृदुल लोहियाकाउंटर स्ट्राइकविनर : आकाश, रिशु, अनुराग, शिवाजी, जीशानरनर : सौरभ, जोहेबसाइंस प्रदर्शनीजूनियर ग्रुपप्रथम : हर्षित आनंद एंड ग्रुप, एलएफएससीनियर ग्रुप : प्रथम : राहुल कुमार एंड ग्रुप, एसडीएसएमद्वितीय : नीतीश एंड ग्रुप, काशीडीह हाइस्कूलक्विजप्रथम : सत्यम मणि एवं सौरभ समीर, डीएवी स्कूलद्वितीय : अक्षय अखौरी एवं ऋत्विक मेहता, लोयोलातृतीय : कौशिक मुखर्जी एवं अभिषेक कु पात्रा, लोयोलाइंप्रूव्ड बैंडप्रथम : अभिषेक कुमार एंड ग्रुप, गुलमोहर स्कूलद्वितीय : बैंड बाजा बारात(हर्षित आनंद, एलएफएस)वर्ल्ड वारप्रथम : तथागत दासगुप्ता,एलएफएसद्वितीय : शिवांगी लाहिरी, एलएफएसतृतीय : स्वर्णिमा आनंद, एलएफएसट्रेजर हंटप्रथम : दि गीक्स, वैली व्यू स्कूलद्वितीय : जीतेंद्र एंड टीम, चिन्मया विद्यालयतृतीय : अनमोल एंड टीम, चिन्मया विद्यालयआइसक्रीम होइस्टप्रथम : मेटालिका, चिन्मया विद्यालयद्वितीय : बम, चिन्मया विद्यालयतृतीय : मैनाक घोष एंड टीम, एलएफएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें