जुस्को स्कूल कदमा के दो छात्रों का चयन फोटो संदीप नाम से है

जमशेदपुर. जुस्को स्कूल कदमा में लिंक स्पेल कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें सातवीं से लेकर नौवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों की प्रतिभा को दो अलग-अलग राउंड में परखा गया. अंतिम राउंड में स्कूल के दो छात्रों का चयन सिटी राउंड के लिए किया गया. नौवीं के छात्र उत्सव पति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 1:03 AM

जमशेदपुर. जुस्को स्कूल कदमा में लिंक स्पेल कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें सातवीं से लेकर नौवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों की प्रतिभा को दो अलग-अलग राउंड में परखा गया. अंतिम राउंड में स्कूल के दो छात्रों का चयन सिटी राउंड के लिए किया गया. नौवीं के छात्र उत्सव पति को प्रथम जबकि, शिखर बंसल को द्वितीय स्थान हासिल हुआ. सिटी राउंड में ये स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गयी है.