12 को नहीं जायेगी जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

14 को वापसी भी नहीं होगी ट्रेन कीजमशेदपुर : टाटा से अमृतसर के बीच चलने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन अगामी 12 जनवरी (सोमवार) को अमृतसर नहीं जायेगी. इसी तरह उसके बाद 14 जनवरी (बुधवार) को अमृतसर से वापस लौटने वाली ट्रेन भी टाटानगर नहीं आयेगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार टाटानगर-दिल्ली रेलमार्ग के बरेली-कंसनगर स्टेशनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 1:03 AM

14 को वापसी भी नहीं होगी ट्रेन कीजमशेदपुर : टाटा से अमृतसर के बीच चलने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन अगामी 12 जनवरी (सोमवार) को अमृतसर नहीं जायेगी. इसी तरह उसके बाद 14 जनवरी (बुधवार) को अमृतसर से वापस लौटने वाली ट्रेन भी टाटानगर नहीं आयेगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार टाटानगर-दिल्ली रेलमार्ग के बरेली-कंसनगर स्टेशनों के बीच नन इंटरलॉकिंग वर्क (एनअइ वर्क) होने के कारण कुल दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. टाटानगर होकर चलने वाली इनमें से एकमात्र जालियांवाला बाग एक्सप्रेस है जिसका परिचालन दोनों तरफ से एक दिन के लिए निरस्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version