टॉपर टिप्स 3 असंपादित
नाम- रितिकामाता व पिता का नाम- नीलम देवी व कपिल मुनी वर्माबारहवीं में परसेंट- 72.6 फीसदी वर्तमान शिक्षण संस्थान- वुमेंस कॉलेज, जमशेदपुर अटेंटिव होकर करें पढ़ायी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर से की. जिसमें मैंने कॉमर्स स्ट्रीम लेकर पढ़ायी की थी और 72.6 फीसदी अंक स्कोर कर अपनी क्लास […]
नाम- रितिकामाता व पिता का नाम- नीलम देवी व कपिल मुनी वर्माबारहवीं में परसेंट- 72.6 फीसदी वर्तमान शिक्षण संस्थान- वुमेंस कॉलेज, जमशेदपुर अटेंटिव होकर करें पढ़ायी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की पढ़ायी विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर से की. जिसमें मैंने कॉमर्स स्ट्रीम लेकर पढ़ायी की थी और 72.6 फीसदी अंक स्कोर कर अपनी क्लास में थर्ड रैंक लायी थी. वहीं अभी मैं वुमेंस कॉलेज में बी कॉम की पढ़ायी कर ही हूं. मैंने अपनी बारहवीं के बोर्ड के इग्जाम्स के दौरान जब भी मेरा मन होता था तो मैं पढ़ायी करती थी. और काफी मन लगाकर पढ़ायी किया करती थी. इसके साथ ही मैं स्कूल में क्लासेज के दौरान टीचर्स की बतायी गयी हर एक बात को काफी ध्यान लगाकर सुनती थी. यही वजह है कि फाइनल्स में मैं अच्छा स्कोर करने में कामयाब हो सकी. वहीं बोर्ड इग्जाम में प्रिपरेशन के लिए मैंने टेस्ट बुक का सहारा लिया. क्योंकि टेस्टबुक से तैयारी कर काफी अच्छा स्कोर किया जा सकता है. इसके साथ ही स्टूडेंट पर इस बात पर भी जोर देना चाहिए कि वो समय रहते सभी सब्जेक्ट को रिवाइज कर ले ताकि फाइनल्स में ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सकें.