सुंदरनगर : घर में घुसकर युवती से छेड़खानी, मारपीट
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर एरिया में युवती के घर में घुसकर मारपीट, अलमारी से 10 हजार रुपये चोरी और छेड़खानी की गयी. युवती के बयान पर सुंदरनगर थाना में पड़ोसी संध्या घोष, भोला प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, रामा शंकर, सत्यनारायण घोष, लक्खी श्रीवास्तव तथा शिखा श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया […]
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर एरिया में युवती के घर में घुसकर मारपीट, अलमारी से 10 हजार रुपये चोरी और छेड़खानी की गयी. युवती के बयान पर सुंदरनगर थाना में पड़ोसी संध्या घोष, भोला प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, रामा शंकर, सत्यनारायण घोष, लक्खी श्रीवास्तव तथा शिखा श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
चार जनवरी को युवती अपनी छोटी बहन के साथ घर में सोयी थी. रात 11 बजे संध्या ने दरवाजा खटखटाया. नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये. छेड़खानी व मारपीट करते हुए अलमारी से 10 हजार लेकर चले गये. दूसरे दिन वह भोला प्रसाद के घर पर 10 हजार रुपये मांगने गयी थी. इस बीच दोबारा सभी ने मिलकर मारपीट-छेड़खानी की. इसके बाद उसने सूचना पुलिस को दी.
जुगसलाई : छात्र से छेड़खानी, गिरफ्तार. जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्मार्ट टेलर दुकान के पास ट्यूशन से लौट रही छात्र से छेड़खानी की गयी. छात्र के बयान पर जुगसलाई थाना में काली स्थान रोड निवासी सद्दाम अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.