जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिरनगर रोड नंबर 20 (एमओ अकादमी के पास) पर शुक्रवार देर रात संपत्ति विवाद में दो भाई शाकिर और अफसर के बीच फायरिंग की घटना हुई.
एक पक्ष से शहबाज मल्लिक दायें घुटना और दूसरे पक्ष से टेंपो चालक सफी अहमद के दायें कान में गोली लगी है. घायल शहबाज का टीएमएच में तथा सफी का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर आजादनगर पुलिस पहुंची. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत कर रहे थे. पुलिस ने मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा मिला है.
