को-ऑपरेटिव का दामा क्ले मॉडलिंग में अव्वल

जमशेदपुर : रांची में आयोजित 30वें अंतर विवि पूर्वी क्षेत्रीय युवा महोत्सव तरुणोत्सव 2014 में को-ऑपरेटिव कॉलेज के दामा सरेन ने क्ले मॉडलिंग में प्रथम स्थान हासिल कर न सिर्फ कॉलेज का बल्कि झारखंड का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर गोविंद मुमरू (विश्व भारती विवि), शशिकांत (बीएचयू) रहे. वहीं प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:12 AM
जमशेदपुर : रांची में आयोजित 30वें अंतर विवि पूर्वी क्षेत्रीय युवा महोत्सव तरुणोत्सव 2014 में को-ऑपरेटिव कॉलेज के दामा सरेन ने क्ले मॉडलिंग में प्रथम स्थान हासिल कर न सिर्फ कॉलेज का बल्कि झारखंड का नाम रोशन किया है.
इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर गोविंद मुमरू (विश्व भारती विवि), शशिकांत (बीएचयू) रहे. वहीं प्रतियोगिता के डांस इवेंट में पटमदा डिग्री कॉलेज, जल्ला के छात्रों ने भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. छात्रों ने छऊ नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुवाहाटी विवि व द्वितीय स्थान पर मणिपुर विवि रहा. साथ ही मणिपुर विवि ने इस महोत्सव का ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि उपविजेता बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी रही.
यूथ फेस्टिवल के मेजबान रांची विवि को तीन पुरस्कार मिले हैं. वहीं विनोवाभावे विवि ने चार और बीआइटी को एक पुरस्कार मिला.