17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकॉम के एजेंट ने यूसिल में नौकरी दिलाने के नाम पर भी की ठगी

11 लाख ठगने का मामला दर्ज, गिरफ्तार प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।करोड़ों रुपये लेकर फरार जादूगोड़ा की चिट फंड कंपनी राज कॉम के संचालक कमल सिंह के खास एजेंट सह यूसिल कर्मी मिहिर चंद्र मौलिक और उनकी पत्नी सम्पा मौलिक पर यूसिल में स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये लेने के आरोप में नवरंग मार्केट […]

11 लाख ठगने का मामला दर्ज, गिरफ्तार प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।करोड़ों रुपये लेकर फरार जादूगोड़ा की चिट फंड कंपनी राज कॉम के संचालक कमल सिंह के खास एजेंट सह यूसिल कर्मी मिहिर चंद्र मौलिक और उनकी पत्नी सम्पा मौलिक पर यूसिल में स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये लेने के आरोप में नवरंग मार्केट निवासी रसिक मुखी के पुत्र कुश मुखी ने जादूगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है. जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने कुश मुखी के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर मिहिर मौलिक पर कांड संख्या 2/15 धारा 406/420/भादवी 138 एनआइ एक्ट 3/4 अनुसूचित/जनजाति अधिनियम के तहत शनिवार को जेल भेज दिया.क्या है मामलाजादूगोड़ा थाना मंे नवरंग मार्केट निवासी कुश मुखी ने बताया कि मेरे पिता रसिक मुखी यूसिल जादूगोड़ा में स्थाई कर्मचारी थे और ससुर जमशेदपुर टाटा मेन अस्पताल में स्थाई कर्मचारी थे. पिता और ससुर रिटायर हो जाने के बाद मिहिर चंद्र मौलिक और उनकी पत्नी सम्पा मौलिक द्वारा यूसिल जादूगोड़ा माइंस में स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये मांगा. मिहिर यूसिल बागजाता में ऑफिसर ग्रेड में कार्यरत है और वे जादूगोड़ा कॉलोनी के सी टाइप ब्लॉक संख्या पांच और क्वार्टर संख्या 17 में रहते हैं. नौकरी की लालच में तीन बार बैंक के जरीये उन्हें पैसा दिया, जिसमें पहली रकम 13 अक्तूबर को तीन लाख रुपये, दूसरा 15 दिसंबर को दो लाख रुपये इसके बाइ छह लाख रुपये दिया. इसके बाद नौकरी नहीं मिलने पर पैसे की वापसी की मांग की, तो वह जाति-सूचक गाली-ग्लौज करके घर से भगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें