किरीबुरू : 46 साल में नहीं बना स्कूल का भवन

शौचालय के अभाव में बच्चे खुले आसमान में शौच जाने को विवश1968 से एजबेस्टस शीट के तीन कमरों में पढ़ रहे 375 बच्चे फोटो9 केबीआर 3 – अपग्रेड उच्च विद्यालय का भवन.संवाददाता, किरीबुरूअपग्रेड उच्च विद्यालय किरीबुरू के पास अपना विद्यालय भवन नहीं है. वर्ष 1968 से एजबेस्टस शीट से बने तीन कमरों में शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

शौचालय के अभाव में बच्चे खुले आसमान में शौच जाने को विवश1968 से एजबेस्टस शीट के तीन कमरों में पढ़ रहे 375 बच्चे फोटो9 केबीआर 3 – अपग्रेड उच्च विद्यालय का भवन.संवाददाता, किरीबुरूअपग्रेड उच्च विद्यालय किरीबुरू के पास अपना विद्यालय भवन नहीं है. वर्ष 1968 से एजबेस्टस शीट से बने तीन कमरों में शहर के 375 छात्र-छात्राएं पढ़ने को विवश हैं. शौचालय के अभाव में बच्चे खुले आसमान के नीचे शौच जाते है. तीन कमरों में एक कमरा ऑफिस के लिए आरक्षित है. वर्तमान में वर्ग 1-8 तक की पढ़ाई होती है. जिसके लिए चार स्थायी एवं एक पारा शिक्षक नियुक्त हैं. अर्थात शिक्षक की भी भारी किल्लत है. विद्यालय की प्राचार्या सुशीला गुडि़या ने बताया कि सरकार ने विद्यालय भवन के लिए फंड दिया था. लेकिन सेल प्रबंधन द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने एवं पुलिस द्वारा अड़ंगा डालने के बाद तीन माह पूर्व फंड वापस कर दिया. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर शहर के एयरटेल टावर के बगल में खाली पड़े मैदान में 1.96 एकड़ भूमि पर स्कूल बनाने के लिए अभियंता द्वारा ले-आउट किया गया. साथ ही नीव की खुदाई भी प्रारंभ हो गयी थी. लेकिन पुलिस ने एनओसी नहीं होने की बात कह कर कार्य रुकवा दिया. यहां सेल की ओर से अब तक पहल नहीं किये जाने से निर्माण लटका हुआ है.

Next Article

Exit mobile version