तीनों खान को पछाड़ सकते हैं राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म रूस्त्र (मैसेंजर ऑफ गॉड) बॉलिवुड के तीनों खान का रेकॉर्ड तोड़ सकती है। जानकारी के मुताबिक अगर केवल राम रहीम के सारे समर्थक ही यह फिल्म देख लें तो भी यह फिल्म बस 2 हफ्तों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. यह […]
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म रूस्त्र (मैसेंजर ऑफ गॉड) बॉलिवुड के तीनों खान का रेकॉर्ड तोड़ सकती है। जानकारी के मुताबिक अगर केवल राम रहीम के सारे समर्थक ही यह फिल्म देख लें तो भी यह फिल्म बस 2 हफ्तों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होने वाली है। राम रहीम के समर्थक न केवल पंजाब और हरियाणा में, बल्कि पूरे देश और विदेशों में भी हैं। डेरे के दावे के मुताबिक दुनियाभर में 5 करोड़ समर्थक हैं। यही वजह है कि इस फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म की रेकॉर्डतोड़ सफलता की पूरी उम्मीद है. फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज से हफ्ते भर पहले ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट पर पहले वीकेंड के लिए फिल्म के लगभग 50 फीसदी टिकट अडवांस में बुक हो चुके हैं।