उच्च शिक्षा को कारपोरेट सेक्टर में जाने से बचायें : डॉ पीयूष (फोटो : 10 एफआइएसइ-1 व 2)
दिल्ली में विश्व शिक्षक संगठन का 18वां वैधानिक सम्मेलन शुरूवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनयी दिल्ली के गांधी शांति भवन में शनिवार को विश्व शिक्षक संगठन (एफआइएसइ) का 18वां वैधानिक सम्मेलन आरंभ हुआ. को-ऑपरेटिव कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष व एआइ फुक्टो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पीयूष के नेतृत्व में राज्य का 20 सदस्यीय दल सम्मेलन में […]
दिल्ली में विश्व शिक्षक संगठन का 18वां वैधानिक सम्मेलन शुरूवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनयी दिल्ली के गांधी शांति भवन में शनिवार को विश्व शिक्षक संगठन (एफआइएसइ) का 18वां वैधानिक सम्मेलन आरंभ हुआ. को-ऑपरेटिव कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष व एआइ फुक्टो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पीयूष के नेतृत्व में राज्य का 20 सदस्यीय दल सम्मेलन में भाग ले रहा है. सम्मेलन में अपने विचार रखते हुए डॉ पीयूष ने दुनिया भर के शिक्षकों से शिक्षा को डब्ल्यूटीओ के एजेंडे के बाहर रखने को संघर्षरत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा को कारपोरेट सेक्टर में जाने के बचाने के लिए आगे आना होगा. अमेरिका जैसे देश आर्थिक मंदी से उबरने के लिए दक्षिण एशियाई (सार्क) देशों में शिक्षा को कारोबार बना कर इस क्षेत्र पर कब्जा जमाना चाहते हैं. इससे पूर्व संगठन की अध्यक्ष बांग्लादेश की प्रो महफूजा खानम ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. महासचिव डॉ बी विजय कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. 12 जनवरी को सम्मेलन के अंतिम दिन संगठन का चुनाव होगा. इसमें रांची विश्वविद्यालय से डॉ मिथिलेश, कोल्हान विश्वविद्यालय से डॉ एस अख्तर समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक भाग ले रहे हैं.