को-ऑपरेटिव कॉलेज हॉस्टल में दामा सोरेन का स्वागत (फोटो : हैरी.)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुररांची विश्वविद्यालय में संपन्न इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता के विजेता दामा सोरेन का शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज हॉस्टल में सहपाठियों ने स्वागत किया. यह कार्यक्रम हॉस्टल छात्र व एनएसयूआइ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसमें हॉस्टल के छात्र नायक व एनएसयूआइ के कोल्हान विश्वविद्यालय प्रभारी हरि […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुररांची विश्वविद्यालय में संपन्न इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता के विजेता दामा सोरेन का शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज हॉस्टल में सहपाठियों ने स्वागत किया. यह कार्यक्रम हॉस्टल छात्र व एनएसयूआइ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसमें हॉस्टल के छात्र नायक व एनएसयूआइ के कोल्हान विश्वविद्यालय प्रभारी हरि राम टुडू व अन्य ने दामा सोरेन को माला पहना कर मिठाइयां खिलायी. इस अवसर पर सुगम कैका, लाल सिंह सिरका, महेंद्र टुडू, संदीप सरदार, आकाश टुडू, मालीन मुर्मू, राधेश्याम सिंकू, दुंबी जारिका, घानीराम किस्कू, दिलीप मुर्मू समेत हॉस्टल के सभी छात्र उपस्थित थे.