गोविंदपुर : दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

जमशेदपुर. गोविंदपुर के सुंदरहातू हनुमान मंदिर के पास की रहने वाली गंगा देवी ने पड़ोसी सत्यम सिंह के पिता, माता और उसकी बहन पर मारपीट और छेड़खानी का केस दर्ज कराया है. घटना नौ जनवरी की दोपहर 2.30 बजे की है. वहीं दूसरी ओर सुंदरहातू मकान संख्या- 461/1 की रहने वाली पूनम देवी ने गंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

जमशेदपुर. गोविंदपुर के सुंदरहातू हनुमान मंदिर के पास की रहने वाली गंगा देवी ने पड़ोसी सत्यम सिंह के पिता, माता और उसकी बहन पर मारपीट और छेड़खानी का केस दर्ज कराया है. घटना नौ जनवरी की दोपहर 2.30 बजे की है. वहीं दूसरी ओर सुंदरहातू मकान संख्या- 461/1 की रहने वाली पूनम देवी ने गंगा देवी के खिलाफ गोविंदपुर थाना में दर्ज करायी है. पूनम देवी ने गंगा देवी पर मारपीट करने,गाली गलौज करना और सोने का चेन छीन लेने के आरोप लगाया है.