केपीएस कदमा : कब्स एंड बुलबुल उत्सव आयोजित

फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में केपीएस ग्रुप के कुल 276 बच्चों का जुटान हुआ. यहां 6 साल से लेकर 10 साल के बच्चों के बीच कब्स एंड बुलबुल उत्सव का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन केपीएस कदमा की प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी ने किया. श्रीमती शार्मिला ने केपीएस गम्हरिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:03 PM

फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में केपीएस ग्रुप के कुल 276 बच्चों का जुटान हुआ. यहां 6 साल से लेकर 10 साल के बच्चों के बीच कब्स एंड बुलबुल उत्सव का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन केपीएस कदमा की प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी ने किया. श्रीमती शार्मिला ने केपीएस गम्हरिया, एनएमएल, बर्मामाइंस समेत अन्य स्कूलों से आये छोटे-छोटे बच्चों को संबोधित करते हुए कब्स और बुलबुल के महत्वों से अवगत कराया. बताया गया कि जस तरह बड़े बच्चों के लिए स्काउट एंड गाइड के कार्यक्रम आयोजित होता है, उसी तरह छोटे बच्चों के लिए कब्स और बुलबुल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बच्चों को न सिर्फ नैतिक शिक्षा बल्कि उनमें स्कूली स्तर ही साफ-सफाई का महत्व, टीम भावना, सड़क सुरक्षा, बड़ों का आदर करना, झूठ ना बोलना, आपसी समन्वय समेत कई अन्य अच्छी बातों को सिखाया जाता है. इसके साथ ही बच्चों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा, जो भविष्य में बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. कार्यक्रम के दौरान कब्स के बारे में उषा भौमिक और बुलबुल को पिंकी सिंह ने लीड किया. समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील कारपोरेट सर्विसेज के मैनेजर रजनीश कुमार उपस्थित थे. उन्होंने भी स्कूली बच्चों में छोटे स्तर पर ही उक्त बातों की शिक्षा दिये जाने की प्रणाली की सराहना की और कहा कि इसका दूरगामी असर होगा. करीब 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इसमें सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version