आरवीएस एकेडमी में लगी मस्ती की पाठशाला
फोटो आरवीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी में शरद मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष बिंदा सिंह, सचिव भरत सिंह और प्रिंसिपल वीणा तलवार ने सामूहिक रूप से किया. इस मौके पर स्कूल में बच्चों और अभिभावकों के लिए कई स्टॉल लगाये गये […]
फोटो आरवीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी में शरद मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष बिंदा सिंह, सचिव भरत सिंह और प्रिंसिपल वीणा तलवार ने सामूहिक रूप से किया. इस मौके पर स्कूल में बच्चों और अभिभावकों के लिए कई स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉल पर खाने के लिए गोल-गप्पा, आइसक्रीम, चार्ट, पकॉड़ा व फ्रूट चार्ट समेत कई अन्य चीजों का सबों ने भरपूर लुत्फ लिया. इस दौरान स्कूल में ही बच्चों के खेलने के लिए भी कई इंतजाम किये गये थे. सबों ने शरद मेले का भरपूर लुत्फ लिया.