पटमदा : पंचायत समिति की मासिक बैठक संपन्न
दर्जन भर योजनाएं पारितफोटो है, दिलीप 2-पंचायत समिति की बैठक में शामिल अधिकारीगण. पटमदा : पटमदा प्रखंड परिसर में शनिवार को प्रमुख जितेन मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से दर्जन भर योजनाओं को पारित किया गया. इस मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, सीओ निवेदिता नियति, डीपीआरओ, […]
दर्जन भर योजनाएं पारितफोटो है, दिलीप 2-पंचायत समिति की बैठक में शामिल अधिकारीगण. पटमदा : पटमदा प्रखंड परिसर में शनिवार को प्रमुख जितेन मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से दर्जन भर योजनाओं को पारित किया गया. इस मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, सीओ निवेदिता नियति, डीपीआरओ, बीसीओ, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया आदि शामिल थे. पंचायत समिति की मासिक बैठक में आदर्श गांव बांगुड़दा गांव का विकास कैसे हो, इस पर चरचा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से डांगा में पीसीसी पथ का निर्माण, ओपो में सिंचाई नाली, बांगुड़दा में आरसीसी पुलिया, काशमार में कलवट निर्माण, सिंचाई नाली, कुमीर में जहेरा थान की घेराबंदी, महलवना के स्कूलों में साइकिल स्टैंड निर्माण आदि योजनाएं पारित की गयी.