टेल्को क्लब में जुटे शिक्षा निकेतन के पूर्व छात्र
(फोटो दुबे जी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शिक्षा निकेतन, टेल्को के पूर्व छात्रों की संस्था ‘रोशनी’ की ओर से शनिवार संध्या टेल्को क्लब में अंतरंग-2015 का आयोजन किया गया. टाटा मोटर्स के सुरक्षा स्क्वाड्रन लीडर नसीब सिंह कादियान ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों के […]
(फोटो दुबे जी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शिक्षा निकेतन, टेल्को के पूर्व छात्रों की संस्था ‘रोशनी’ की ओर से शनिवार संध्या टेल्को क्लब में अंतरंग-2015 का आयोजन किया गया. टाटा मोटर्स के सुरक्षा स्क्वाड्रन लीडर नसीब सिंह कादियान ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों के दिलों को जोड़ने वाले इस कार्यक्रम का ‘अंतरंग’ सही नामकरण किया गया है. आज जब चारों ओर हिंसा एवं वैमनस्य का माहौल है, वैसे में अंतरंगता बढ़ाने के किसी भी प्रयास की सराहना होनी चाहिए. समारोह की अतिथि, स्कूल की प्रधानाचार्य रमा श्रीनिवास ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व छात्रों की ऐसी अंतरंगता और अपनापन बहुत कम देखने को मिलती है, यह प्रयास जारी रहना चाहिए. समारोह में स्कूल के पूर्व छात्रों दीपक वर्मा एवं अमित कुमार को कविता तथा अरविंद अंजुम को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वर्ष 2014 में संपन्न विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अतिश एवं महिला वर्ग में वंदना को अव्वल आने पर स्पोर्ट्स किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में बलवीर सिंह, विजय सिंह, डॉ आनंद, प्रभात रंजन सिन्हा, हरचरण सिंह, सुनील कुमार आदि पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभायी.