गढ़ाबासा में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन
(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटुइलाडुंगरी गढ़ाबासा सामुदायिक भवन मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचनकर्ता आचार्य ज्ञानचंद महाराज ने शनिवार को मनु महाराज की वंश परंपरा से शुरुआत कर भक्तराज ध्रुव तक की कथा श्रद्धालुओं को सुनायी. उन्होंने इस दौरान गंगा सागर में स्थापित कपिल महाराज द्वारा अपनी माता देवहूति को सांख्य दर्शन […]
(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटुइलाडुंगरी गढ़ाबासा सामुदायिक भवन मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचनकर्ता आचार्य ज्ञानचंद महाराज ने शनिवार को मनु महाराज की वंश परंपरा से शुरुआत कर भक्तराज ध्रुव तक की कथा श्रद्धालुओं को सुनायी. उन्होंने इस दौरान गंगा सागर में स्थापित कपिल महाराज द्वारा अपनी माता देवहूति को सांख्य दर्शन के माध्यम से संसार की नश्वरता के बारे में बताये जाने की कथा का वर्णन किया. इसके बाद सती चरित एवं ध्रुवोपाख्यान का विशद् वर्णन भी उन्होंने प्रस्तुत किया. उन्होंने भक्तराज ध्रुव की कथा सुनाते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपनी दृढ़ भक्ति के माध्यम से भगवान का वात्सल्य प्राप्त किया. कल कथा के दौरान भगवान के वामन अवतार के साथ ही श्रीराम जन्म एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनायी जायेगी. कथा में मोहन सिंह, टिंकू, आदित्य सिंह आदि सहित समिति के अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.