डीसी से अतिक्रमण रोकने की मांग
जमशेदपुर. जेम्को निवासी देवनाथ शर्मा ने डीसी को ज्ञापन सौंप मनीफीट मौजा के के. शर्मा बागान में विवादित जमीन पर अतिक्रमण कर चल रहे मकान निर्माण रोकवाने की मांग की है. ज्ञापन में देवनाथ शर्मा का कहना है कि कोर्ट द्वारा जमीन को यथास्थिति बनाये रखने के लिए रिसिवर बनाया गया है. टेल्को पुलिस से […]
जमशेदपुर. जेम्को निवासी देवनाथ शर्मा ने डीसी को ज्ञापन सौंप मनीफीट मौजा के के. शर्मा बागान में विवादित जमीन पर अतिक्रमण कर चल रहे मकान निर्माण रोकवाने की मांग की है. ज्ञापन में देवनाथ शर्मा का कहना है कि कोर्ट द्वारा जमीन को यथास्थिति बनाये रखने के लिए रिसिवर बनाया गया है. टेल्को पुलिस से शिकायत किये जाने पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी.