साकची : कार से आठ हजार की चोरी, केस
जमशेदपुर. शहर में मकान खरीदने के लिए पहुंचा रांची के अभिनव सौरभ की कार से आठ हजार रुपया चोरी हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. अभिनव सौरभ ने इसकी लिखित शिकायत साकची पुलिस से की है. अभिनव ने बताया कि वह रांची के पुलिस लाइन के पास रहता है. जमशेदपुर में घर खरीदने क […]
जमशेदपुर. शहर में मकान खरीदने के लिए पहुंचा रांची के अभिनव सौरभ की कार से आठ हजार रुपया चोरी हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. अभिनव सौरभ ने इसकी लिखित शिकायत साकची पुलिस से की है. अभिनव ने बताया कि वह रांची के पुलिस लाइन के पास रहता है. जमशेदपुर में घर खरीदने क ो लेकर आर के प्रसाद से बात हुई थी. श्री प्रसाद ने अभिनव को अपनी बाइक से कदमा क्षेत्र में मकान दिखाया. इस दौरान अभिनव के कार में राजा खान (आरके प्रसाद के जान पहचान का) और अभिनव का दोस्त कृष्णा बैठा था. वहां से लौटने पर अभिनव ने कार में रखे बैग चेक किया तो उसमें रखे आठ हजार रुपया गायब था. राजा खान को बार बार फोन करने के बाद भी वह आने से इनकार कर रहा है.