पीछे हटे आंदोलन करने वाले जुस्को कर्मचारी
-यूनियन पहुंच कर सदस्यता समाप्ति वाला आवेदन वापस लिया (फ्लैग- कहा- वाटर डिवीजन के कुछ यूनियन विरोधी लोगों ने गुमराह कियाफोटो है जुस्को 1वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शुक्रवार को आंदोलन करने और अपना इस्तीफा सौंपने वाले जुस्को के नये आइटीआइ और डिप्लोमा धारी कर्मचारी शनिवार को आंदोलन से पीछे हट गये. वे जुस्को श्रमिक यूनियन पहुंचकर […]
-यूनियन पहुंच कर सदस्यता समाप्ति वाला आवेदन वापस लिया (फ्लैग- कहा- वाटर डिवीजन के कुछ यूनियन विरोधी लोगों ने गुमराह कियाफोटो है जुस्को 1वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शुक्रवार को आंदोलन करने और अपना इस्तीफा सौंपने वाले जुस्को के नये आइटीआइ और डिप्लोमा धारी कर्मचारी शनिवार को आंदोलन से पीछे हट गये. वे जुस्को श्रमिक यूनियन पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात की और अपना आवेदन वापस ले लिया. यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महासचिव एसएल दास, एके सिंह, बीके दुबे समेत अन्य पदाधिकारियों से मिल कर शुक्रवार को सदस्यता समाप्त के पक्ष में जो आवेदन दिया था, उसे वापस लेते हुए जुस्को यूनियन के प्रति आस्था जतायी. कर्मचारियों ने कहा कि वाटर डिवीजन के कुछ यूनियन विरोधी लोगों ने गुमराह करके सादा पन्ने पर हस्ताक्षर करवाया और यूनियन के विरोध में उकसाया.जब पता चला कि हमारी सदस्यता चली जायेगी, तो हम ने सदस्यता बहाल करने के लिए आवेदन दिया. कर्मचारियों के साथ कमेटी मेंबर आरके शुक्ला और सूरज सिंह उपस्थित थे.
