सीमित संसाधन में बेहतर करें : डीएसइ
जिला शिक्षा अधीक्षक ने की गोद लिये गये विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों संग बैठक, दिये दिशा-निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविद्यालयों में उपलब्ध संसाधन का समुचित उपयोग करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने गोद लिये गये विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया है. श्री सिंह ने शनिवार को संबंधित […]
जिला शिक्षा अधीक्षक ने की गोद लिये गये विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों संग बैठक, दिये दिशा-निर्देशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविद्यालयों में उपलब्ध संसाधन का समुचित उपयोग करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने गोद लिये गये विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया है. श्री सिंह ने शनिवार को संबंधित प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इसमें विद्यालयों को गोद लिये जाने के उद्देश्य व महत्व बताते हुए दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने विद्यालयों में अनुपयोगी संसाधनों को उपयोगी बनाने, हर महीने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालयों में बाल संसद व सह शैक्षणिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करने पर बल दिया.