फैशन एप्स : टाइगर जैकेट (असंपादित)

लाइफ रिपोटर@जमशेदपुर बच्चों के हठ के सामने तो बड़ों को हमेशा ही झुकना पड़ जाता है. एक तो उनकी जिद और दूसरी उनकी मासूमियत, ऐसे में भला बच्चों की डिमांड को कौन मना कर सकता है. पर अब डिमांड के मामले में बच्चे भी काफी चूजी हो गये हैं. खासकर कपड़ों की पसंद के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 2:03 AM

लाइफ रिपोटर@जमशेदपुर बच्चों के हठ के सामने तो बड़ों को हमेशा ही झुकना पड़ जाता है. एक तो उनकी जिद और दूसरी उनकी मासूमियत, ऐसे में भला बच्चों की डिमांड को कौन मना कर सकता है. पर अब डिमांड के मामले में बच्चे भी काफी चूजी हो गये हैं. खासकर कपड़ों की पसंद के मामले में तो उन्हें वही चाहिए जो उन्हें रास आये. जैसे इन दिनों मार्केअ में पहली बार विंटर सीजन के मौके पर आये टाइगर जैकेट्स बच्चों को काफी रास आ रहे हैं. दरअसल ये एक तरह की कार्टून जैकेट्स हैं. इसमें जैकेट के बेस को टाइगर के कलर की डिजाइन दी गई है और इस जैकेट को बनाने के लिए फर वाला फैब्रिक यूज किया गया है. जो जैकेट को और भी रियलिस्टिक लुक देता है. जैकेट में एक अटैच्ड हुड भी दिया गया है जिसमें टाइगर के फेस को बनाया गया है. ये ड्रेस बच्चों को काफी पसंद आ रही है. इस ड्रेस का फैब्रिक बच्चों की स्किन के अनुकूल है जो सॉफ्ट तो है ही साथ ही काफी मजबूत भी है. ये ड्रेस होम वॉश है. ऐसे में इस डे्रस को आपको ज्यादा केयर करने की भी जरूरत नहीं पड़ती. इस डे्रस को बच्चे किसी भी परपज में पहन सकते हैं. सर्दी से बचाने में भी ये ड्रेस काफी कारगर है. प्राइस : 1850 रुपयेखासियत – फर वाला फैब्रिक, टाइगर लुक, अटैच्ड हुड विद टाइगर फेस, मजबूत, सर्दी से बचाने में कारगर

Next Article

Exit mobile version