हेल्थ बुलेटिन 1 (असंपादित)

डॉ. एम आलम, जनरल फिजिशियनबदलते मौसम में कहीं आपको ना हो जाए लंग्स कंजेशनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बदलते मौसम में लोगों को बीमारी हो सकती है. खास तौर पर छोटे बच्चों को व बड़ी उम्र के लोगों को. क्योंकि युवा लोगों में इम्युनिटी पावर ज्यादा होती है. लेकिन बदलते मौसम में सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 2:03 AM

डॉ. एम आलम, जनरल फिजिशियनबदलते मौसम में कहीं आपको ना हो जाए लंग्स कंजेशनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बदलते मौसम में लोगों को बीमारी हो सकती है. खास तौर पर छोटे बच्चों को व बड़ी उम्र के लोगों को. क्योंकि युवा लोगों में इम्युनिटी पावर ज्यादा होती है. लेकिन बदलते मौसम में सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. इन दिनों खासतौर पर बच्चों को मौसम बदलने के कारण लंग्स कंजेशन की बीमारी हो रही है. बच्चों मौसम के हिसाब से डाइट ना देने के कारण व मौसम में सावधानी ना बरतने के कारण यह बीमारी होती है. ऐसे में बच्चों के पेरेन्ट्स को इस बीमारी से खास सावधानी बरतने की जरुरत है. वहीं इस बीमारी के होने से बच्चों में देखा गया है कि उन्हे सांस लेने में काफी तकलीफ, फीवर, बच्चा ठीक से सांस नहीं ले पाता और छाती में दर्द की समस्या देखने को मिली है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर लोगों को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. इस बीमारी से उपाय की बात की जाए तो लोगों को कोशिश करना चाहिए कि ठंड से बचाव करें, गर्म कपड़ों को ही पहने, मौसम के हिसाब से गर्म खाद्य पदार्थ ही ले और सबसे जरुरी की बीमारी होने पर डॉक्टरी सलाह लें. बीमारी- लंग्स कंजेशनलक्षण- बच्चों को सांस लेने में काफी तकलीफ, फीवर, बच्चा ठीक से सांस नहीं ले पाता और छाती में दर्द की समस्या देखने को मिली है.उपाय- लोगों को कोशिश करना चाहिए कि ठंड से बचाव करें, गर्म कपड़ों को ही पहने, मौसम के हिसाब से गर्म खाद्य पदार्थ ही ले और सबसे जरुरी की बीमारी होने पर डॉक्टरी सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version