तीन निजी स्कूलों में हुई लॉटरी

जमशेदपुर: नर्सरी में दाखिले के लिए शनिवार को लोयोला स्कूल, एमएनपीएस और दयानंद पब्लिक स्कूल में मैन्युअल लॉटरी हुई. लॉटरी से पूर्व तीनों स्कूल में सभी आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के बाद स्कूलों द्वारा तय किये गये अहत्र्ता के आधार पर फॉर्म को अलग-अलग केटेगरी में बांटा गया था. उसके आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:21 AM
जमशेदपुर: नर्सरी में दाखिले के लिए शनिवार को लोयोला स्कूल, एमएनपीएस और दयानंद पब्लिक स्कूल में मैन्युअल लॉटरी हुई. लॉटरी से पूर्व तीनों स्कूल में सभी आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के बाद स्कूलों द्वारा तय किये गये अहत्र्ता के आधार पर फॉर्म को अलग-अलग केटेगरी में बांटा गया था. उसके आधार पर लॉटरी की गयी. स्कूलों की ओर से अभिभावक प्रतिनिधि, स्कूल मैनेजमेंट के साथ ही जिला प्रशासन के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था. लॉटरी में चयनित बच्चों का नाम 17 जनवरी को सार्वजनिक किये जायेंगे.
लॉटरी की हुई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी. पारदर्शिता के लिए लॉटरी के एक-एक पल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करायी गयी. बताया गया कि बाद में किसी प्रकार का सवाल खड़ा करने पर उसे प्रमाण के तौर पर सामने रखा जा सकता है.
हालांकि डीएवी बिष्टुपुर की ओर से पूर्व से इस तरह की प्रक्रिया अपनायी जाती रही है.
लोयोला में 95 सीटें आरक्षित. लोयोला स्कूल में 250 सीट के लिए करीब 3000 फॉर्म को अलग-अलग बॉक्स में रखा गया था. फॉर्म की स्क्रूटनी कर पहले ही 95 फॉर्म को छांट लिया गया था. ये फॉर्म क्रिश्चयन, स्टाफ और एल्यूमिनाइ के बच्चे के थे.

Next Article

Exit mobile version