Advertisement
पंपों पर छापेमारी,11 से जुर्माना वसूला
जमशेदपुर: बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन में पेट्रोल लेने पहुंचने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त हो गया है. शनिवार को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन में पेट्रोल लेने पहुंचे ऑनस्पॉट 11 लोगों से 2200 रुपये जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर एवं मोटरयान निरीक्षक […]
जमशेदपुर: बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन में पेट्रोल लेने पहुंचने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त हो गया है. शनिवार को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन में पेट्रोल लेने पहुंचे ऑनस्पॉट 11 लोगों से 2200 रुपये जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर एवं मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में साकची जुबिली पार्क रोड, साकची गोलचक्कर, साकची कालीमाटी रोड, आरडीटाटा गोलचक्कर के पास स्थित पेट्रोल पंपों में अभियान चलाया गया.
अभियान की शुरुआत साकची जुबिली पार्क रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप से शुरू हुई. यहां बिना हेलमेट पहने पहुंचे चार बाइक चालकों का चाबी जब्त कर उनसे 200-2000 रु. जुर्माना वसूला गया.
पंप संचालकों को दी गयी आदेश की कॉपी. छापामारी के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पंप संचालकों को बिना हेलमेट वालों को तेल नहीं देने का आदेश संबंधित पत्र सौंपा. पंप संचालकों से सीसीटीवी एवं नियम लागू करने में आ रही परेशानियों की जानकारी ली. संचालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
चालकों में मचा हड़कंप: परिवहन विभाग का अभियान शुरू होते ही हड़कंप मच गया. बिना हेलमेट पहने बाइक चालक भाग खड़े हुए.
हेलमेट से टल सकती है दुर्घटना
जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में अधिक मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है. हेलमेट पहनकर ऐसे मौत को टाला जा सकता है. पगड़ी पहनने वाले सिख समुदाय के लोगों को हेलमेट की अनिवार्यता से छूट दी गयी है.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
डीटीओ संजय पीएम कुजूर एवं एमवीआइ अवधेश सिंह ने कहा कि हेलमेट नहीं पहने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए. नियम का उल्लंघन करने पर 200 रुपया जुर्माना वसूला जायेगा.
एक पंप में गैलन में दिया जा रहा था पेट्रोल
साकची स्थित एक पेट्रोल पंप में डीटीओ और एमवीआइ की मौजूदगी में पंप संचालक गैलन में तेल दे रहे थे. जब तक परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की नजर जाती, तब तक गैलन में तेल लेकर वह व्यक्ति चला गया. पूछने पर कहा कि जेनेरेटर के लिए तेल ले रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement