भवन निर्माण विभाग के अभियंता को शो कॉज
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शनिवार को बैठक कर विकास शाखा के तकनीकी विभागों के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में पीएचइडी, एनपीसीसी, आरइओ, पीडब्ल्यूडी रोड, स्पेशल डिवीजन, आरसीडी, एनआरइपी के कार्यो की समीक्षा की गयी. वहीं जनवरी के अंत तक लक्ष्य तय किया गया. बैठक में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता-सहायक अभियंता […]
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शनिवार को बैठक कर विकास शाखा के तकनीकी विभागों के कार्यो की समीक्षा की. बैठक में पीएचइडी, एनपीसीसी, आरइओ, पीडब्ल्यूडी रोड, स्पेशल डिवीजन, आरसीडी, एनआरइपी के कार्यो की समीक्षा की गयी. वहीं जनवरी के अंत तक लक्ष्य तय किया गया. बैठक में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता-सहायक अभियंता के नहीं आने के कारण भवन निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा नहीं हो सकी. उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विजय आनंद खेस को शो कॉज किया है.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंताओं ने कहा कि मानगो, मोहरदा, बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अब तक विभाग की ओर से निकायों को हैंड ओवर नहीं किया गया है. इसके बावजूद निकाय की ओर से राजस्व (जल शुल्क) की वसूली की जा रही है. इस कारण विभाग के समक्ष राजस्व की समस्या उत्पन्न हो रही है. उपायुक्त ने पत्र लिख कर योजना हैंडओवर कराने को कहा.
मानगो में पाइप लीकेज के कारण रोड चौड़ीकरण प्रभावित. पीडब्ल्यूडी रोड के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मानगो में कई स्थानों पर लिकेज की समस्या है. इस कारण कई स्थानों पर रोड चौड़ीकरण का काम बंद है. उपायुक्त ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को मामले को स्वयं देखने व पाइप बदलने का निर्देश दिया. अभियंता ने पीएचइडी को मानगो अक्षेस से राशि दिलाने की मांग की. उपायुक्त ने सभी विभागों को बैठक करने का निर्देश दिया.
दिये गये निर्देश एक नजर में
एनआरइपी को एसीए की कुल प्राक्कलित राशि का 40 प्रतिशत (एक करोड़ रुपये) इस माह तक खर्च करने का निर्देश
एनआरइपी को एसीए से मिला है स्कूल की बाउंड्री, अतिरिक्त क्लास रूम, बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय के नजदीक रोड-पुल और पोटका जुड़ी में कम्युनिटी सेंटर के निर्माण का काम
पीएचइडी जमशेदपुर को मिनी जलापूर्ति योजना में 30 करोड़ और स्कूलों में 29 नलकूप लगाने में 6 करोड़ रुपये इस माह तक खर्च करने का निर्देश
पीएचइडी आदित्यपुर को मिनी जलापूर्ति योजना में 25 लाख खर्च करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना में एसीए से दिये गये 5.70 करोड़ रुपये में कई बार मांगने के बावजूद बीडीओ ने सिर्फ 65 लाख का उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया, अर्धसरकारी पत्र भेज कर रिपोर्ट मांगने का निर्देश
विशेष प्रमंडल को स्कूल की बाउंड्री निर्माण और सीआरसी भवन निर्माण में इस माह तक 50 लाख खर्च करने का लक्ष्य
विशेष पोटका में हेल्थ सेंटर के बाउंड्री निर्माण में 3 लाख और पुल-पुलिया निर्माण में 50 लाख खर्च का लक्ष्य
मुसाबनी में 38 मिनी जलापूर्ति योजना में से 4 पर काम शुरू नहीं, तीन पर बिजली समस्या के कारण काम नहीं हुआ शुरू
फारेस्ट डायवर्सन के कारण पीएमजीएसवाइ की कई सड़कों का काम बंद, फॉरेस्ट क्लियरेंस के कारण कई सड़क का काम रुका
डीसी ने एसीए की बैठक में एनपीसीसी और आरइओ के पदाधिकारी को बुला कर समाधान निकालने का दिया निर्देश