मैट्रिक-इंटर का मॉक टेस्ट आज से
जमशेदपुर. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2015 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया है. मॉक टेस्ट सोमवार से शुरू होगा. मैट्रिक का मॉक 15 और इंटर का टेस्ट 17 जनवरी तक चलेगा. टेस्ट में परीक्षार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर विद्यालय व कॉलेज उनके लिए […]
जमशेदपुर. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2015 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया है. मॉक टेस्ट सोमवार से शुरू होगा. मैट्रिक का मॉक 15 और इंटर का टेस्ट 17 जनवरी तक चलेगा. टेस्ट में परीक्षार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर विद्यालय व कॉलेज उनके लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन करेंगे. मॉक टेस्ट के लिए प्रश्नपत्र जैक की ओर से जारी किया जायेगा. प्रश्नपत्र जैक की वेबसाइट ्नंू.ल्ल्रू.्रल्ल पर उपलब्ध होगा. विद्यालय व महाविद्यालय टेस्ट आरंभ होने से एक घंटा पहले वेबसाइट से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे. टेस्ट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सादा पन्ना (उत्तरपुस्तिका) साथ लेकर आना होगा. विद्यालय या कॉलेज की ओर से परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. परिषद की ओर से विद्यालय व महाविद्यालयों को मॉक टेस्ट से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं.टेस्ट का समय: पहली पाली : सुबह 10.00 से दोपहर 01.00 बजे तकदूसरी पाली : दोपहर 02.00 से शाम 05.00 बजे तक