जमशेदपुर. करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा रविवार को पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. रैली कॉलेज परिसर से आरंभ हुई. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद और कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन आरके चौधरी ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली करनडीह, सरजोम टोला, कीनूडीह, बोदरा टोला, गैंताडीह, हरहरगुट्टू, बागबेड़ा, टाटानगर रेलवे स्टेशन समेत आसपास के क्षेत्रों से होते हुए पुन: कॉलेज परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. रैली में शामिल कैडेट्स ने बताया कि 18 से 20 जनवरी और 22 से 24 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है. इस दौरान पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप जरूर पिलाने की अपील की गयी. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एके वर्मा ने भी कैडेट्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. रैली में राजू पात्रो, वासुदेव मुर्मू, शंकर मार्डी, गुरुबारी सोरेन, उषा कुमारी समेत अन्य कैडेट शामिल हुए.
Advertisement
एनसीसी कैडेट्स ने निकाली पल्स पोलियो जागरूकता रैली फोटो : हैरी 5
जमशेदपुर. करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा रविवार को पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. रैली कॉलेज परिसर से आरंभ हुई. जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद और कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement