राजनगर की दो दुकानों में नकद समेत 2 लाख 28 हजार की चोरी

11 आरजेएन 1 – विकास इंटरप्राइजेज का शोरूम.प्रतिनिधि, राजनगरराजनगर मुख्य बाजार में बीती रात हीरो मोटरसाइकिल शोरूम विकास इंटरप्राइजेज से दो नयी मोटरसाइकिल एवं विकास मोबाइल वर्ल्ड से 50 मोबाइल अज्ञात चोरों ने ताला एवं शटर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. रविवार की सुबह विकास इंटरप्राइजेज के मालिक विकास सत्पथी एवं विकास मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

11 आरजेएन 1 – विकास इंटरप्राइजेज का शोरूम.प्रतिनिधि, राजनगरराजनगर मुख्य बाजार में बीती रात हीरो मोटरसाइकिल शोरूम विकास इंटरप्राइजेज से दो नयी मोटरसाइकिल एवं विकास मोबाइल वर्ल्ड से 50 मोबाइल अज्ञात चोरों ने ताला एवं शटर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. रविवार की सुबह विकास इंटरप्राइजेज के मालिक विकास सत्पथी एवं विकास मोबाइल वर्ल्ड के मालिक संजीव बेहरा अपनी-अपनी दुकान जब पहुंचे, तो दुकान का ताला एवं शटर का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. थाना प्रभारी जय प्रकाश नारायण चौधरी ने दुकान देखी एवं चोरी की तहकीकात में जुट गये. उन्होंने जल्द से जल्द चोरी का उद्भेदन करते हुए चोरों को पकड़ने की बातें कही. मिली जानकारी के अनुसार विकास इंटरप्राइजेज से सुपर स्पलेंडर ब्लैक ग्रे रंग की व स्पलेंडर प्लस काले नीले रंग की मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपये एवं विकास मोबाइल वर्ल्ड से 50 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 90 हजार एवं नकद 18,000 रुपये की चोरों ने चोरी कर ली. स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है. राजनगर मुख्य बाजार में दो दुकानों में चोरी होने के पश्चात दुकानदार दहशत में है. इसी तरह राजनगर मुख्य बाजार में बीते एक दिसंबर को मोबाइल दुकान से मोबाइल की चोरी हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version