चाईबासा में ले सकते हैं

76 साल के पेंशनधारियों को भी ऋण, ब्याज दर में भी छूट (11 सीबीके सिंह)एसबीआइ : सुपर बाइक्स के लिए तीन लाख का ऋण, फैमिली पेंशन पांच लाख (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एसबीआइ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने पेंशनधारियों को अब 76 साल की उम्र तक ऋण (लोन) देने का फैसला किया है. उन्हें सात लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

76 साल के पेंशनधारियों को भी ऋण, ब्याज दर में भी छूट (11 सीबीके सिंह)एसबीआइ : सुपर बाइक्स के लिए तीन लाख का ऋण, फैमिली पेंशन पांच लाख (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एसबीआइ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने पेंशनधारियों को अब 76 साल की उम्र तक ऋण (लोन) देने का फैसला किया है. उन्हें सात लाख रुपये तक का लोन देने को बैंक तैयार है. बैंक ने पेंशनधारियों के लिए ब्याज दर में भी 1.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि पेंशनधारियों के सुझावों के बाद ही बैंक ने उम्र में छूट प्रदान करने का फैसला किया. पहले लोन राशि पर 14.75 प्रतिशत ब्याज लिया जाता था, जिसे अब घटाकर 13.50 प्रतिशत कर दिया गया है. एसबीआइ ने फैमिली पेंशन की रकम को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. सुपर बाइक के लिए तीन लाख का लोनएसबीआइ सुपर बाइक के लिए तीन लाख रुपये तक देगा. इसकी अवधि पांच साल की होगी. इसके पूर्व बैंक द्वारा कार और दो पहिया वाहन के लिए लोन दिया जाता था. ग्राहकों के दबाव के कारण सुपर बाइक लोन सीरीज को शुरू किया गया. महिला स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा महिला स्वयं सहायता समूह ( सेल्फ हेल्प ग्रुप) को रोजगार से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए एसबीआइ के पास कई योजनाएं हैं. पिछले दिनों खूंटी के तोरपा में 33 सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन बांटा गया. मुरुहू में इसकी तैयारी हो चुकी है. सरायकेला में जल्द ही लोन मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें 150 पेंशनधारियों को लोन, 100 केसीसी का वितरण, सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन समेत कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानांे को लोन दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version