लाह खेती का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

फोटो : 11 चांडिल 3- लाह उपचार करते प्रशिक्षक़चांडिल . ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा पंचायत सचिवालय में लाह की खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया़ शिविर का शुभारंभ तिलक उरांव के स्वागत भाषण के साथ हुआ़ मौके पर किसानों को प्रशिक्षक रमेश और मेघनाथ द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से कच्चे लाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

फोटो : 11 चांडिल 3- लाह उपचार करते प्रशिक्षक़चांडिल . ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा पंचायत सचिवालय में लाह की खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया़ शिविर का शुभारंभ तिलक उरांव के स्वागत भाषण के साथ हुआ़ मौके पर किसानों को प्रशिक्षक रमेश और मेघनाथ द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से कच्चे लाह को चौंरी और चापडा बनाने का विधि बतायी गयी. प्रशिक्षण का आयोजन आइजीएसएसएस कोलकाता और टीआरसीएससी की ओर से किया गया था़

Next Article

Exit mobile version