पुराने दिन याद कर भावुक हुए पूर्व छात्र (फोटो हैरी 11,12

बागबेड़ा सरस्वती विद्यामंदिर में मना पुरातन छात्र मिलन समारोहमिले पुराने व वर्तमान छात्र-छात्राएं, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमजमशेदपुर. बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूर्व छात्र मिलन समारोह 2014-15 का आयोजन किया गया. विद्यालय के पूर्व आचार्य वीरेंद्र सिंह ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तसवीर के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

बागबेड़ा सरस्वती विद्यामंदिर में मना पुरातन छात्र मिलन समारोहमिले पुराने व वर्तमान छात्र-छात्राएं, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमजमशेदपुर. बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूर्व छात्र मिलन समारोह 2014-15 का आयोजन किया गया. विद्यालय के पूर्व आचार्य वीरेंद्र सिंह ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि, जुगसलाई स्थित आरपी पटेल हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य आरडी सिंह थे. इस समारोह में विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूली जीवन की पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने संस्मरण सुनाये. वहीं, दूसरी तरफ विद्यालय को वर्तमान छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों से पुरातन छात्र-छात्राओं के साथ ही आगत अतिथियों का मनोरंजन किया. छात्र-छात्राओं ने इसमें नाटक, नृत्य, संगीत आदि प्रस्तुत किये. समारोह में विद्यालय के सचिव हरेंद्र सिंह के अलावा प्रवीण ठाकुर, नवनीत चौधरी, विपिन ठाकुर, अखिलेश प्रसाद, रतन जैन, राकेश गढ़वाल, सोनल कुमार, सचिन सिंह, रंजीत झा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version