हेल्थ बुलेटिन – डॉ. ए वाहिद खान
डॉ. ए वाहिद खान, किडनी स्पेशलिस्ट बिना डॉक्टर की सलाह के न लें दवाई अक्सर लोग किसी बीमारी में बिना डॉक्टरी सलाह के दवाई ले लेते हैं. यह उनकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. अंग्रेजी दवाई के कई साइड इफेक्ट होते हैं. इससे एक्यूट किडनी इंजरी हो सकती है. यह मलेरिया होने से, […]
डॉ. ए वाहिद खान, किडनी स्पेशलिस्ट बिना डॉक्टर की सलाह के न लें दवाई अक्सर लोग किसी बीमारी में बिना डॉक्टरी सलाह के दवाई ले लेते हैं. यह उनकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. अंग्रेजी दवाई के कई साइड इफेक्ट होते हैं. इससे एक्यूट किडनी इंजरी हो सकती है. यह मलेरिया होने से, सांप के काटने से या चोट लगने से भी हो सकता है. ऐसे में पेशेंट को भूख नहीं लगती है, उल्टी आती है. सांस फूलना, बदन फूलना, बेहोश होना आदि इसके आम लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क साधना चाहिए. यदि समय पर बीमारी का पता चल जाये तो मरीज की जान को बचाया जा सकता है. इस बीमारी से उपाय की बात की जाये तो लोगों को कोशिश करना चाहिए कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई का सेवन न करें. बीमारी- एक्यूट किडनी इंजरी.लक्षण- भूख नहीं लगना, उल्टी, सांस फूलना, होश खोना, बदन फूलना. उपाय- डॉक्टर की सलाह लें.