डिमना लेक: वेद व्यास निषाद चेतना समिति का वनभोज
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प जमशेदपुर. वेद व्यास निषाद चेतना समिति का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को डिमना लेक में मनाया गया. क्लब के विकास एवं उत्थान के लिए सहयोग करने, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने, महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने, रक्तदान शिविर लगाने एवं राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित […]
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प जमशेदपुर. वेद व्यास निषाद चेतना समिति का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को डिमना लेक में मनाया गया. क्लब के विकास एवं उत्थान के लिए सहयोग करने, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने, महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने, रक्तदान शिविर लगाने एवं राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया. समिति के सदस्यों ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष भोला प्रसाद, मुनेश्वरी मंडल, अजब लाल साहनी, रणधीर कुमार, दीपक, सुधीर, रामनाथ, भगवान मंडल, सर्वण, कुंदन, विजय, योगेंद्र, चंदेश्वर, जय बिहारी, रास बिहारी, सूरज, बच्चू चौधरी, कृष्णा सहित समिति अन्य का योगदान रहा.