चाईबासा व घाटशिला के लिए
कोल्हान में बनेंगे 13 लैंपस-पैक्स गोदामनवनिर्मित लैंसप-पैक्स गोदाम निर्माण के लिए 1.92 करोड़ का आवंटनकहां-कहां बनेंगे गोदामपूर्वी सिंहभूम-जामुडीह , नारगा , हरिणा , चाकड़ी सरायकेला-खरसावां- नुआगढ़ , रुदिया , यशपुर , जामबनी पश्चिम सिंहभूम- बादुड़ी, दोपाई, तमाड़बांध, माइसुटी, टेकराहातुवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूरे राज्य में 21 और कोल्हान में 13 नवनिर्मित लैंपस-पैक्स में गोदाम बनेंगे. इसके लिए […]
कोल्हान में बनेंगे 13 लैंपस-पैक्स गोदामनवनिर्मित लैंसप-पैक्स गोदाम निर्माण के लिए 1.92 करोड़ का आवंटनकहां-कहां बनेंगे गोदामपूर्वी सिंहभूम-जामुडीह , नारगा , हरिणा , चाकड़ी सरायकेला-खरसावां- नुआगढ़ , रुदिया , यशपुर , जामबनी पश्चिम सिंहभूम- बादुड़ी, दोपाई, तमाड़बांध, माइसुटी, टेकराहातुवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूरे राज्य में 21 और कोल्हान में 13 नवनिर्मित लैंपस-पैक्स में गोदाम बनेंगे. इसके लिए सरकार द्वारा 1 करोड़ 92 लाख, 26 हजार 739 रुपये का आवंटन दिया गया है.सहयोग समितियां के बाल मुकुंद झा ने सभी लैंपस के अध्यक्ष-सचिव को पत्र लिख कर इस बात की जानकारी दी है.लिखे पत्र में श्री झा ने कहा कि जन जातीय क्षेत्रीय उपयोजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में नवनिर्मित लैंपस-पैक्स के अनुदान मद में स्वीकृत 3 करोड़ रुपये में से 1, 92, 26, 739 रुपये गोदाम निर्माण के लिए दिये गये हैं. 9, 15, 559 की लागत से प्रति गोदाम का निर्माण किया जायेगा.