चाईबासा व घाटशिला के लिए

कोल्हान में बनेंगे 13 लैंपस-पैक्स गोदामनवनिर्मित लैंसप-पैक्स गोदाम निर्माण के लिए 1.92 करोड़ का आवंटनकहां-कहां बनेंगे गोदामपूर्वी सिंहभूम-जामुडीह , नारगा , हरिणा , चाकड़ी सरायकेला-खरसावां- नुआगढ़ , रुदिया , यशपुर , जामबनी पश्चिम सिंहभूम- बादुड़ी, दोपाई, तमाड़बांध, माइसुटी, टेकराहातुवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूरे राज्य में 21 और कोल्हान में 13 नवनिर्मित लैंपस-पैक्स में गोदाम बनेंगे. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 9:02 PM

कोल्हान में बनेंगे 13 लैंपस-पैक्स गोदामनवनिर्मित लैंसप-पैक्स गोदाम निर्माण के लिए 1.92 करोड़ का आवंटनकहां-कहां बनेंगे गोदामपूर्वी सिंहभूम-जामुडीह , नारगा , हरिणा , चाकड़ी सरायकेला-खरसावां- नुआगढ़ , रुदिया , यशपुर , जामबनी पश्चिम सिंहभूम- बादुड़ी, दोपाई, तमाड़बांध, माइसुटी, टेकराहातुवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूरे राज्य में 21 और कोल्हान में 13 नवनिर्मित लैंपस-पैक्स में गोदाम बनेंगे. इसके लिए सरकार द्वारा 1 करोड़ 92 लाख, 26 हजार 739 रुपये का आवंटन दिया गया है.सहयोग समितियां के बाल मुकुंद झा ने सभी लैंपस के अध्यक्ष-सचिव को पत्र लिख कर इस बात की जानकारी दी है.लिखे पत्र में श्री झा ने कहा कि जन जातीय क्षेत्रीय उपयोजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में नवनिर्मित लैंपस-पैक्स के अनुदान मद में स्वीकृत 3 करोड़ रुपये में से 1, 92, 26, 739 रुपये गोदाम निर्माण के लिए दिये गये हैं. 9, 15, 559 की लागत से प्रति गोदाम का निर्माण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version