20 तक मांगें नहीं मानी, तो आंदोलन : आनंद बिहारी दुबे (उमा-4)

टीएसपीडीएल अस्थायी कर्मचारियों की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर टीएसपीडीएल के अस्थायी कर्मचारियों की बैठक कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री दुबे ने कहा कि उनका आंदोलन यूनियन के विरोध में नहीं, बल्कि मंदी के दौर में 52 ठेकाकर्मियों के स्थायीकरण कराने के लिए यूनियन बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 11:02 PM

टीएसपीडीएल अस्थायी कर्मचारियों की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर टीएसपीडीएल के अस्थायी कर्मचारियों की बैठक कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री दुबे ने कहा कि उनका आंदोलन यूनियन के विरोध में नहीं, बल्कि मंदी के दौर में 52 ठेकाकर्मियों के स्थायीकरण कराने के लिए यूनियन बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि यूनियन स्थायी कर्मचारियों के लिए है, न कि अस्थायी कर्मचारियों के लिए. उन्होंने कहा कि कंपनी में श्रम कानून के तहत समान काम के लिए समान वेतन के नियम का पालन किया जाना चाहिए. कंपनी प्रबंधन को पहले ही मांग पत्र दिया जा चुका है जिसमें कर्मचारियों को अविलंब कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाने, शेष बचे 248 अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण, माह के पहले शनिवार को वेतन का भुगतान, बस्तियो में नागरिक सुविधा उपलब्ध किये जाने समेत अन्य मांग शामिल है. यदि कंपनी प्रबंधन ने 20 जनवरी तक इन मांगो को नहीं माना तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. जिसमें धरना प्रदर्शन से लेकर आर्थिक नाकेबंदी भी शामिल है. बैठक में एस राणा, दीपक कुमार, राजीव कुमार, अश्विनी पांडेय, नागेंद्र सिंह, सोमनाथ विश्वास, महावीर प्रसाद, जे महतो, उत्तम साहु, अर्जुन झा, संजय सिंह, एसएस राव, बलवंत सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version