आदित्यपुर: डंपर ने युवक को कुचला, मौत के बाद हंगामा, गाड़ियां फूंकी, देखें वीडियो
आदित्यपुर: रविवार की रात करीब 8.30 बजे मुख्य मार्ग पर आकाशवाणी के सामने एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी दीपक मिश्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया. लोगों ने लगभग आधे दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर […]
आदित्यपुर: रविवार की रात करीब 8.30 बजे मुख्य मार्ग पर आकाशवाणी के सामने एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी दीपक मिश्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया. लोगों ने लगभग आधे दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
वहीं पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही. लोगों ने आने-जानेवाले वाहनों को भी निशाना बनाया. इस कारण काफी देर तक मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा. गुस्साये लोगों ने पुलिस के जाने के बाद पान दुकान चौक पर एक ट्रक व एक डंपर को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं आकाशवाणी चौक पर भी ट्रकों में आग लगा दी. कुछ देर बाद पहुंचे ट्रक मालिकों ने किसी तरह आग को बुझाया. देर रात पुलिस से वार्ता के बाद शव को उठा लिया गया. आवागमन सामान्य हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय दीपक मिश्र मोटरसाइकिल से (संख्या जेएच05एम6513) शेर-ए-पंजाब चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से गुजर रहे एक हाइवा डंपर की चपेट में वह आ गया. दुर्घटना में उसका सिर पूरी तरह कुचला गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. डंपर का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
घटनास्थल पर ही शव के साथ लोग जमे थे. इस कारण यहां पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी. दुर्घटना के बाद आदित्यपुर थाना का गश्ती दल वहां पहुंचा. पुलिस को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने पुलिसबल के साथ धक्का-मुक्की भी की. बाद में थाना प्रभारी अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर आये, लेकिन लोगों ने उनकी बात भी नहीं सुनी.
इस दौरान घटना की सूचना पाकर आरआइटी थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे, युवकों ने उन्हें भी काफी पीछे धकेल दिया और उनकी जीप पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया.