दिल में सूजन – हेल्थ बुलेटिन असंपादित
डॉ. अभय क्रिशना, हॉर्ट स्पेशलिस्ट शराब का सेवन ना बन जाए दिल के सूजन की समस्या लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर दिल में सूजन आने से दिल के धड़कने की क्षमता कम हो जाती है. यह बीमारी कई कारणों से हो सकता है. जिनमें सबे आम हॉर्ट अटैक है, दिल में इंफेक्शन, बीपी के कारण, डायबटिज के कारण, […]
डॉ. अभय क्रिशना, हॉर्ट स्पेशलिस्ट शराब का सेवन ना बन जाए दिल के सूजन की समस्या लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर दिल में सूजन आने से दिल के धड़कने की क्षमता कम हो जाती है. यह बीमारी कई कारणों से हो सकता है. जिनमें सबे आम हॉर्ट अटैक है, दिल में इंफेक्शन, बीपी के कारण, डायबटिज के कारण, शराब पीने के कारण व कई बार बिना किसी कारण के भी यह बीमारी हो सकती है. ऐसे में इस बीमारी से सावधान रहने की जरुरत है. इस बीमारी के होने से देखा गया है कि मरीज को सांस लेने में परेशनी होती है, सांस फूलने की समस्या होती है, जल्दी ही कमजोरी आ जाती है शरीर में हाथ पैर फूलने लगते हैं. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर लोगों को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. डॉक्टरों द्वारा इस बीमारी का पता इको कॉर्डियोग्राफी टेस्ट कर पता लगाया जाता है. इस बीमारी बचाव की बात की जाए तो जिन लोगों को बीपी व डायबटिज की बीमारी है कोशिश करना चाहिए कि उसको कंट्रोल में रखा जाए. शराब का सेवन ना किया जाए वहीं शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी- दिल में सूजनलक्षण- मरीज को सांस लेने में परेशनी होती है, सांस फूलने की समस्या होती है, जल्दी ही कमजोरी आ जाती है शरीर में हाथ पैर फूलने लगते हैं. बचाव – जिन लोगों को बीपी व डायबटिज की बीमारी है कोशिश करना चाहिए कि उसको कंट्रोल में रखा जाए. शराब का सेवन ना किया जाए वहीं शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए.