टॉपर टिप्स – अनकेश कुमार
नाम- अनकेश कुमारमाता-पिता- प्रतिभा सिंह व संजय सिंहमार्क्स (बारहवीं)- 93 फीसदी रैंक- क्लास में सेकेंड स्कूल- एडीएलएस सनशाइनपढ़ायी के बीच में ब्रेक लें मैंने बारहवीं की पढ़ायी एडीएलएस सनशाइन स्कूल से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से मुझे 93 फीसदी अंक हासिल हुए. मैं क्लास में सेकेंड टॉपर रहा. वर्तमान में मैं यादवपुर […]
नाम- अनकेश कुमारमाता-पिता- प्रतिभा सिंह व संजय सिंहमार्क्स (बारहवीं)- 93 फीसदी रैंक- क्लास में सेकेंड स्कूल- एडीएलएस सनशाइनपढ़ायी के बीच में ब्रेक लें मैंने बारहवीं की पढ़ायी एडीएलएस सनशाइन स्कूल से पूरी की. बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से मुझे 93 फीसदी अंक हासिल हुए. मैं क्लास में सेकेंड टॉपर रहा. वर्तमान में मैं यादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता से बीटेक कर रहा हूं. मैं बोर्ड परीक्षा के दौरान काफी मन लगाकर पढ़ता था. मैंने ट्यूशन भी लिया. मैं रात को देर तक पढ़ता था. इस समय वातावरण शांत रहता है और कंसंट्रेशन भी बनता है. पढ़ायी करने के दौरान मैं बीच-बीच में ब्रेक भी लेता था. रिफ्रेश होने के लिए कंप्यूटर गेम भी खेलता था. स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करना है तो कोर्स बुक पर फोकस करना बहुत जरूरी है. क्वेश्चन कोर्स बुक से ही पूछे जाते हैं.