जमशेदपुर: टाटा स्टील कारपोरेट कम्यूनिकेशंस एंड अफेयर्स के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले में जमशेदपुर में मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने टाटा स्टील के तीन वीपी स्तर के अधिकारियों से घंटो पूछताछ की.
यह पूछताछ मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर लगातार 14 घंटे आधी रात तक जारी रही. रात सवा 12 बजे टीम टाटा स्टील कारपोरेट अफेयर्स के दफ्तर से निकली. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पार्थो सेनगुप्ता से टीम ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पूछताछ की.
जिसके बार टाटा स्टील कारपोरेट सर्विसेज के पूर्व वीपी संजीव पॉल जो वर्तमान में टाटा मेटलिक्स, खड़गपुर के एमडी हैं, से भी टीम ने दोपहर दो बजे से शाम करीब 4:30 बजे तक पूछताछ की. जिसके बाद शाम करीब 5:30 बजे के बाद डिप्टी वीपी कारपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन से पूछताछ शुरू की गयी. कारपोरेट कम्यूनिकेशंस एंड अफेयर्स के हेड प्रभात शर्मा भी कार्यालय में मौजूद थे. उनसे भी टीम ने कई दौर में पूछताछ की है. रात सवा 12 बजे टीम के जाने के बाद प्रभात शर्मा कार्यालय से निकले. लेकिन उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया.
इस बारे में मुंबई क्राइम ब्रांच के डीएसपी दीपक देवराज ने मीडिया को कार्यालय से निकलने के बाद बताया कि मंगलवार को टाटा स्टील के वीपी स्तर के अधिकारियों से पूछताछ की गयी है. जांच अभी जारी है और टीम बुधवार को भी अधिकारियों से पूछताछ जारी रखेगी. यह पूछे जाने पर की जांच की दिशा किस ओर जा रही है, उन्होंने कहा कि जांच जारी है, इसके बारे में अभी वह कुछ नहीं कहना चाहेंगे.जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में स्थित कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के कुछ पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गयी. ओड़िशा प्रोजेक्ट का काम देखनेवाले अधिकारी से भी पूछताछ की गयी है. कंपनी के वीपी स्तर के एक अधिकारी से फोन पर भी बातचीत की गयी.