न्यूज डायरी : कुमार आनंद
टाटा समेत 74 सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) का ट्रांसफर पोस्टिंग.ओपी शर्मा को टाटानगर स्टेशन मास्टर बनाया गया, सीनियर डीओएम व एडीआरएम ने दी सहमति.टाटा हावड़ा लाईन में मेमू ट्रेन दुर्घटना होते-होते बाल-बाल बची, डीआरएम ने दिये जांच के आदेश.कोहरे और धुंध से पुरूषोतम समेत दूसरी ट्रेनें घंटों लेट, यात्री हुए परेशान.जालियावाला बाग एक्सप्रेस रद होने […]
टाटा समेत 74 सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) का ट्रांसफर पोस्टिंग.ओपी शर्मा को टाटानगर स्टेशन मास्टर बनाया गया, सीनियर डीओएम व एडीआरएम ने दी सहमति.टाटा हावड़ा लाईन में मेमू ट्रेन दुर्घटना होते-होते बाल-बाल बची, डीआरएम ने दिये जांच के आदेश.कोहरे और धुंध से पुरूषोतम समेत दूसरी ट्रेनें घंटों लेट, यात्री हुए परेशान.जालियावाला बाग एक्सप्रेस रद होने से दर्जनों यात्रियों ने टिकट कैशल कराया.उदघाटन के औपचारिकता के बिना नये पीआरएस बिल्डिंग में टाटानगर रिजर्वेशन काउंटर चालू.पीएचइडी: मौदा और पीताजुड़ी जलापूर्ति के लिए पांचवी बार टेंडर निकला.अन्य.