चौका : सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल
फोटो : 12 चांडिल 1- दुर्घटनाग्रस्त वाहऩचांडिल. चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के निकट एनएच 33 पर सोमवार को सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक दामोदर महतो घायल हो गये़ वे सुबह अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 एजे 8560 से चांडिल से स्कूल जा रहे थे़ इसी दौरान दुबराजपुर के निकट एनएच चौड़ीकरण का […]
फोटो : 12 चांडिल 1- दुर्घटनाग्रस्त वाहऩचांडिल. चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के निकट एनएच 33 पर सोमवार को सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक दामोदर महतो घायल हो गये़ वे सुबह अपनी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 एजे 8560 से चांडिल से स्कूल जा रहे थे़ इसी दौरान दुबराजपुर के निकट एनएच चौड़ीकरण का काम कर रहे मधुकॉन का हाइवा संख्या एपी 16 टीएक्स 7705 पीछे की ओर ले जाते हुए मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया़ इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि शिक्षक दामोदर महतो को बायें पैर में चोट लगी है़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही आजसू पार्टी के नेता खगेन महतो घटनास्थल पर पहुंचे और घायल शिक्षक को इलाज के लिए चांडिल ले गये़