मंच ने किया कुकड़ू में कस्तूरबा विद्यालय खोलने की मांग

चांडिल. पातकुम जन जागरण मंच ने सरकार से कुकडु प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोलने की मांग की है़ कुकड़ू प्रखंड के महादेवबेड़ा जारगो नवकुंज मैदान में पातकुम जनजागरण मंच की हुई बैठक में संयोजक महेंद्र कुमार महतो ने कहा कि कुकडु प्रखंड के तिरुलडीह रेलवे स्टेशन में टाटा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:03 PM

चांडिल. पातकुम जन जागरण मंच ने सरकार से कुकडु प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोलने की मांग की है़ कुकड़ू प्रखंड के महादेवबेड़ा जारगो नवकुंज मैदान में पातकुम जनजागरण मंच की हुई बैठक में संयोजक महेंद्र कुमार महतो ने कहा कि कुकडु प्रखंड के तिरुलडीह रेलवे स्टेशन में टाटा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराने, टीकर और चौका को प्रखंड का दर्जा देने सहित कई जनमुद्दों पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जायेगा़ इस अवसर पर सुभाष महतो, सुनील महतो, लालू गोप, विश्वनाथ कालिंदी, उत्तम कुंडू, रमानाथ महतो सहित सैकड़ों पातकुम जनजागरण मंच के सदस्य उपस्थित थे़