सरायकेला की जनता ने जताया शोक
फोटो12 एसकेएल 7 – माल्यार्पण करते.प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय दुर्गा पूजा मैदान में शिक्षाविद सह समाजसेवी नलीनकांत सत्पथी के निधन पर सरायकेला की जनता की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार देते हुए दो मिनट का मौन रख गया व दिवंगत की आत्मा की शांति के […]
फोटो12 एसकेएल 7 – माल्यार्पण करते.प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय दुर्गा पूजा मैदान में शिक्षाविद सह समाजसेवी नलीनकांत सत्पथी के निधन पर सरायकेला की जनता की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार देते हुए दो मिनट का मौन रख गया व दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर सत्यकिंकर दास, नीलांबर सिंहदेव, आलोक साहू, उग्रनाथ तिवारी, समीर समेत अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा क्रिकेट क्लब व युवा जागृति मंच द्वारा भी शोक सभा का आयोजन किया गया. जानकारी पिंकु सत्पथी ने दी.